कटघोरा : ग्राम पंचायत हरदी कला में शिक्षक की कमी से बच्चो की पढ़ाई में रुकावट मैडम धनेश्वरी तवर जो की अकेली शिक्षिका है जो की शिक्षिका अकेली होने से कहा कहा को देखे अकेली होने से शिक्षिका स्कूल बंद कर कही भी चली जाती है कहा जाय तो मैडम को स्कूल बंद कर के कही भी चली जाती है ऐसे में बच्चो पर क्या प्रभाव बड़ेगा । बच्चो को 1 बजे स्कूल बंद कर मीटिंग में चली गई थी जो की बच्चो को पूछा गया तो मैडम सलोरा गई है मीटिंग में । फिर 4 दिन बाद में वहा पहुंचा तो बच्चो से पूछा की मैडम कहा गई है तो बताया गया की ओ सलोरा डरेश लेने गई है अब मैडम की लापर वही है या शिक्षा विभाग की लापर जो की बच्चो को छोड़ कर कही भी चली जा रही है ऐसे में बच्चो पर क्या प्रभाव पड़ेगा । मैडम को पूछा गया तो मैडम द्वारा बताया गया की में अकेली हु कहा कहा को। देखे में ,ब्लाक शिक्षा अधिकारी , ,जिला शिक्षा अधिकारी को सूचना दे चुकी हु अब कब कारवाही करेंगे क्या पता में। अब बच्चो पर इसका क्या प्राभाव पड़ेगा अब देखना होगा की शिक्षा विभाग इस पर कब ध्यान देगा । बच्चो की पढ़ाई पर मैडम लापर वाही कर रही है या शिक्षा विभाग की लापर वाही है अभी तुरंत यहा शिक्षक का यहां तुरंत बेवस्ता किया जाय जिससे बच्चो की पढ़ाई पर संकट न हो ।
रिपोर्टर – अभिषेक तिवारी tv 36 हिंदुस्तान