*मऊगंंज / जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत मुदरिया चौबान में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों ने जनपद सीईओ कलेक्टर मऊगंज से शिकायत की है पंचायत में सरपंच सचिव द्वारा विभिन्न कार्यों के लिए राशि निकाल कर कार्य पूरा नही किया गया है बताया गया कि पंचायत में निर्मित गौशाला में बिजली फिटिंग दरवाजे सहित अन्य व्यवस्थाओं के साथ सामुदायिक शौचालय हैंडपंप के पास सोख्ता गड्ढे छत दार चबूतरे बनाये जाने एवं पुराने कार्यों की मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये की राशि निकल ली गई किसी कार्य को पूरा नही किया गया ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गौशाला निर्माण में लाखों की मजदूरी दिया जाना अभी बाकी है गौशाला और अन्य निर्माण कार्य कागजों पर पूरा हो गया और संचालक को हैंडओवर भी कर दिया गया लेकिन शेष राशि की भरपाई कैसे होगी कौन करेगा यह जांच का विषय है ग्रामीणों के शिकायत पर जनपद सीईओ रामकुशल मिश्रा ने जांच टीम गठित कर सात दिवस के अंदर शिकायतकर्ताओं की उपस्थिति में जांच करने आदेश जारी किया ग्राम पंचायत में कई वर्षों से शिकायत लंबित है भारी भ्रष्टाचार अनियमितता सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का मामला शिकायत में रहा है।
