नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया है कि आईपीएल 2022 के लीग मैच महाराष्ट्र में ही खेले जाएंगे। इसके बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्लेऑफ मुकाबले खेले जा सकते हैं। आईपीएल 2022 के लिए बीसीसीआई ने अभी तक वेन्यू तय नहीं किया है, लेकिन पूरी संभावना है कि इस बार आईपीएल भारत में ही खेला जाएगा। इससे पहले आईपीए 2020 और आईपीएल 2021 का आधा सीजन यूएई में खेला गया था, लेकिन इस बार बीसीसीआई यूएई में आईपीएल नहीं कराना चाहता है।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स स्टार के साथ बातचीत में कहा कि आईपीएल 2022 के लीग मैच महाराष्ट्र में खेले जाएंगे। ये सभी मैच मुंबई, नवी मुंबई और पुणे के मैदानों में होंगे। वहीं प्लेऑफ के मैचों के लिए मेजबान शहर और स्टेडियम के बारे में फैंसला बाद में किया जाएगा। इस रेस में अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम सबसे आगे हैं।
गांगुली ने आईपीएल पर बात करते हुए कहा “इस साल इसका आयोजन भारत में ही होगा, अगर कोरोना के मामले बहुत ज्यादा नहीं बढ़ते हैं तो यह तय हुआ है कि आईपीएल का आयोजन देश में ही किया जाएगा। जहां तक मेजबान स्टेडियम का सवाल है। हम महाराष्ट्र में मैच कराने के बारे में सोच रहे हैं। मुंबई और पुणे। हम बाद में नॉक आउट मुकाबलों के लिए मेजबान स्टेडियम तय करेंगे।”