नई दिल्ली:- iQOO भारत में अपने एक नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसका नाम iQOO Neo 10R है. आइकू के इस फोन की चर्चा पिछले कई महीनों से हो रही है, लेकिन अब कंपनी ने अपने इस फोन की लॉन्च डेट का ऐलान किया है. इसके अलावा कंपनी ने अपने इस अपकमिंग फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स को भी रिवील कर दिया है. आइए हम आपको इस फोन के बारे में बताते हैं.
आइकू इंडिया के सीईओ निपुन मार्या ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स iQOO Neo 10R का एक टीज़र रिलीज़ किया है, जिसके जरिए इस फोन की लॉन्च डेट का खुलासा किया गया है. iQOO Neo 10R को भारत में 11 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.
iQOO Neo 10R की लॉन्च डेट
आइकू इंडिया के द्वारा रिलीज़ किए गए टीज़र में फोन का बैक डिजाइन दिख रहा है, जिसमें ब्लू और ग्रे कलर का मिक्स शेड दिखाई दे रहा है. फोन का रंग देखने में काफी अच्छा लग रहा है. कंपनी ने इस कलर को एक्सक्लूसिवली भारत के लिए ही डिजाइन किया है. फोन के बैक साइड में टॉप लेफ्ट में एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें दो कैमरा सेंसर्स दिख रहे हैं और OIS लिखा हुआ दिख रहा है. इसका मतलब है कि फोन का बैक कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन सपोर्ट के साथ आएगा. कैमरा मॉड्यूल के बाहर एक एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है.
आईकू इंडिया के सीईओ ने अपने पोस्ट के जरिए iQOO Neo 10R की लॉन्च डेट के साथ-साथ इसकी बिक्री की जानकारी भी बता दी. इस फोन को अमेज़न और आइकू की शॉपिंग वेबसाइट के जरिए बेचा जाएगा. अमेज़न पर इस फोन के लिए एक स्पेशल लैंडिंग पेज भी टीज़ किया गया है. iQOO Neo 10R में क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 SoC चिपसेट, LPDDR5x RAM और UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया जाएगा.
नए फोन की स्पेसिफिकेशन्स
यह आइकू के मिड-प्रीमियम रेंज वाले Neo लाइनअप में R सीरीज का पहला मॉडल होगा. कंपनी का दावा है कि इस फोन का AnTuTu स्कोर 1.7 मिलियन है और इसलिए यह अपने सेगमेंट का सबसे तेज स्मार्टफोन होगा. अमेजन पर रिलीज़ किए गए माइक्रोसाइट के जरिए कंफर्म हुआ है कि फोन का टच सैंपलिंग रेट 2000Hz होगा और इसकी स्क्रीन पर यूज़र्स 90fps पर गेम खेल पाएंगे.
कुछ टिप्स्टर के मुताबिक, इस फोन में 6.78 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz हो सकता है. इसके अलावा फोन में 6400mAh की बैटरी और 80W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दी जा सकती है. फोन के पिछले हिस्से पर 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर दिया जा सकता है. इस फोन के बैक कैमरा से यूज़र्स शायद 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर पाएंगे. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में इस फोन की कीमत 30,000 रुपये की रेंज में हो सकती है.