पाकिस्तान की तरफ से ईरान पर की गई जवाबी कार्रवाई पर ईरान ने अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ईरान ने पाकिस्तान की तरफ से किए गए हमले पर आगबबूला हो गया है. इसके साथ ही पाकिस्तान से जल्द से जल्द स्पष्टीकरण मांगा है. बता दें कि कुछ घंटे पहले सिस्तान और बलूचिस्तान प्रांत के एक सीमावर्ती गांव पर पाकिस्तान द्वारा सुबह-सुबह किए गए हमले के बाद, तेहरान में पाकिस्तानी राजदूत को घटना के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए विदेश मंत्रालय में बुलाया गया था.