नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। जब से वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विकास उर्फ विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं, आए दिन उनकी प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आती रहती हैं।
अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी की खबरें सभी का ध्यान खींच लेती हैं। हालांकि, एक्ट्रेस हमेशा इसे खारिज कर देती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि अंकिता मां बनने वाली हैं। अब खुद ‘पवित्र रिश्ता’ की अर्चना ने इन खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है।
प्रेग्नेंसी पर क्या बोलीं अंकिता लोखंडे?
अंकिता लोखंडे ने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर उड़ रहीं खबरों पर रिएक्ट किया है। ईटाइम्स संग बातचीत में उन्होंने कहा-
मुझे लगता है कि ये मीडिया में चलता रहता है। ये खबरें मुझे परेशान नहीं करती हैं। मुझे अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैंने कई बार खुद पर बने मीम्स देखें हैं। यूट्यूब या सोशल मीडिया पर मेरे बेबी बंप की फोटोज भी हैं, लेकिन मैं इन पर ध्यान नहीं देती हूं।
अंकिता लोखंडे ने बेबी प्लान्स पर कही ये बात
अंकिता लोखंडे ने अपने इंटरव्यू में कहा कि उनसे जुड़ी हर चीज भगवान की मर्जी है, चाहे वो करियर हो या फिर बच्चा। बकौल एक्ट्रेस, चाहे मेरा करियर हो, मेरी शादी हो या फिर बच्चा हो, जब होना लिखा होगा, तब होगा। मुझे किसी बायोलॉजिकल क्लोक की चिंता नहीं है। जब जिसका आना होगा, आ जाएगा। कोई रोक नहीं सकता है, इसमें बस भगवान की विश होनी चाहिए।