श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी कोई न कोई फोटो और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी श्वेता तिवारी हिंदी सिनेमा जगत की कई खूबसूरत अभिनेत्रियों को टक्कर देती नजर आती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, इस तस्वीर की खास बात यह है कि इस तस्वीर में श्वेता तिवारी दुल्हन के रूप में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. श्वेता की इस फोटो को उनके किसी खास ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल स्टोरी पर शेयर किया है.इस तस्वीर में वह लाल रंग के गहनों के साथ-साथ भारी सोने के आभूषण पहने नजर आ रही हैं। उनकी ये तस्वीर उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है. आपको बता दें कि यह तस्वीर श्वेता तिवारी की शादी की नहीं बल्कि ‘मेरे बाबा की दुल्हन’ के सेट की है, जहां वह सीरियल में वरुण बरोला से शादी करती नजर आ रही हैं। सीरियल में दोनों की शादी का सीन शूट किया जा रहा था। असल जिंदगी की बात करें तो श्वेता तिवारी की दो शादियां हो चुकी हैं, पहली बार 1998 में राजा चौधरी से। जिससे उनकी एक बेटी है। दोनों की शादी 14 साल तक चली और फिर दोनों अलग हो गए। वहीं उन्होंने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की और श्वेता का एक बेटा है। उनकी शादी नहीं चल पाई और अब अभिनव और श्वेता अलग हो गए हैं। हम आपको बता दें कि 41 साल की एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिटनेस और ग्लैमरस लुक्स को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं. फैंस भी उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.