नई दिल्ली। इज़रायल ने अपने दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए रास्ता खोज निकाला है। दरअसल अब इज़रायल स्पॉन्ज बॉम्ब के ज़रिए हमास के आतंकियों पर हमला करेगा।
ये बॉम्ब जहां गिरता है, वहां ढेर सारा झाग इकट्ठा हो जाता है और फिर वो पत्थर का रूप ले लेता है। इसके ज़रिए इज़रायल, हमास आतंकियों की सीक्रेट सुरंगों को बंद कर देगा। एक अमेरिकी अखबार की ओर से ये जानकारी सामने आई है।