नई दिल्ली:- ज्योतिषियों और वैज्ञानिकों द्वारा पहले ही पूर्वानुमान किया जाता है, इसके साथ ही सूर्य ग्रहण का ज्योतिषीय और वैज्ञानिक महत्व भी होता है. वहीं ग्रहण का देश -दुनिया में शुभ और अशुभ प्रभाव भी पड़ता है. वहीं ग्रहण की वजह से 7.5 मिनट तक सूर्य दिखाई ही नहीं देगा. इससे पहले 1973 में सूर्य इतनी देर तक नहीं दिखाई दिया था और यह ग्रहण अफ्रीकी महाद्वीप पर दिखाई दिया था .
पूर्ण सूर्य ग्रहण कहां दिखाई देगा
2024 का यह पहला सूर्य ग्रहण अमेरिका में दिखाई देगा. नासा के मुताबिक, यह शानदार खगोलीय घटना पूरे उत्तरी अमेरिकी महाद्वीप में दिखाई देगी. ये सबसे पहले मैक्सिको के प्रशांत तट पर सुबह 11.07 पर दिखेगा. अमेरिका,कनाडा और मैक्सिको में सूरज को काला होते हुए देख सकेंगे. घनी आबादी वाला क्षेत्र होने के कारण लाखों लोग इस ग्रहण को देख सकते हैं. यह सूर्य ग्रहण कनाडा, मैक्सिको,उत्तरी अमेरिका के कुछ हिस्सों हिस्सों में और संयुक्त राज्य अमेरिका में दिखाई देगा.