यूं तो आपने कई सेलेब्स के बड़े-बड़े फैंस देखे होंगे. लेकिन सलमान खान का एक फैन उनके लिए इतना जुनूनी है कि उसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. सलमान के इस जबरा फैन ने कमस खाई है कि जब तक उसकी मुलाकात दबंग खान से नहीं होगी, तब तक वो शादी नहीं करेगा.
आखिर कौन है ये फैन और क्यों दबंग खान के लिए इतना दीवाना है? आइए जानते हैं. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रहने वाले इस फैन ने अभी तक शादी नहीं की है, क्योंकि उसे एक्टर सलमान खान से मिलना है. उसका कहना है कि वह तब तक शादी नहीं करेगा, जब तक वह सलमान खान से नहीं मिल लेता. सलमान खान के इस जबरा फैन का नाम मोहम्मद युसूफ है. वो एक्टर के लिए रोजाना डायरी लिखता है. सलमान के लिए इस फैन की दीवानगी का आलम ये है कि वो एक्टर की कई फिल्मों को 100 से ज्यादा बार देख चुका है. इस फैन को थिएटर से भी अवॉर्ड्स मिल चुके हैं.
सलमान का ये जबरा फैन पेशे से गाड़ियों को खरीदने-बेचने का काम करता है. युसूफ पर सलमान खान से मिलने का ऐसा जुनून सवार है वह जिद्द पर अड़ा है कि वो तभी शादी करेगा जब वो बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से मुलाकात कर लेगा. युसूफ ने सलमान खान के लिए एक डायरी भी बना रखी है, जिसमें वह रोज सलमान खान के लिए लिखता है, अपनी हथेली पर टैटू भी बनवा रखा है जिसपर लिखा है सलमान खान I LOVE YOU. अपनी व्हाट्सऐप डीपी पर भी सलमान खान की डीपी लगा रखी है. हर पल सिर्फ एक ही बात करता है, जबतक सलमान खान से मुलाकात नहीं तब तक शादी नहीं
लेकिन कई बार कोशिश करने के बाद भी अपने विकलांग पिता की जिम्मेदारी के चलते युसूफ मुंबई सलमान खान से मुलाकात करने नहीं जा पाए हैं, लेकिन अब 21 जनवरी 2023 को युसूफ ने मुंबई जाने की ठान ली है और अगर उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई तो वह आकर फिर शादी कर लेंगे. मोहम्मद युसूफ जो कि मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के मंगुपुरा के रहने वाले हैं, वह पेशे से कारों को खरीदने और बेचने का काम करते हैं. युसूफ सलमान खान की 1990 से कोई भी फ़िल्म देखना नहीं भूले हैं और कई फिल्में तो 100-100 बार देखी हैं.
हमें भी इस बात पर विश्वास नहीं हुआ लेकिन जब यूसुफ ने हमें मुरादाबाद जनपद के सिनेमाघरों से मिले प्रमाण पत्र दिखाए कि उसको सिनेमाघरों ने अवॉर्ड भी दिए हैं इतनी बार पिक्चर देखने के लिए. युसूफ एक डायरी भी लिखते हैं, जिसमें सलमान खान के फोटो लगा रखे हैं, उनके बारे में लिखते हैं और रोज अपने जीवन से जुड़ी बातें भी उसमें लिखते हैं. यूसुफ का कहना है कि बचपन में फिल्म देख-देख कर वह सलमान खान के फैन हो गए.