नई दिल्ली:- चुनाव लड़ रही एनडीए गठबंधन के नेता लगातार ये सवाल पूछ रहे हैं कि विपक्ष का पीएम उम्मीदवार कौन है? वहीं, आई.एन.डी.आई. गठबंधन ने अबतक अपना प्रधानमंत्री कैंडिडेट तय नहीं किया है।
जयराम रमेश ने पीएम उम्मीदवार को लेकर क्या कहा?
इसी बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश से जब पूछा गया कि क्या राहुल गांधी आई. एन.डी.आई. गठबंधन के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए जयराम रमेश ने कहा, “यह व्यक्तियों के बीच ब्यूटी कॉन्टेस्ट नहीं है। हम एक पार्टी-आधारित लोकतंत्र हैं। सवाल यह है कि जनादेश किस पार्टी या गठबंधन को मिलेगा। पार्टियों को बहुमत मिलता है। पार्टी अपना नेता चुनती है और वह नेता प्रधानमंत्री बनता है।”
कांग्रेस नेता ने कहा,”हम शॉर्टकट में विश्वास नहीं करते। यह मोदी की कार्यशैली हो सकती है। हम अहंकारी नहीं हैं। 2 दिन भी नहीं, कुछ ही घंटों में पीएम के नाम का ऐलान हो जाएगा। सबसे बड़ी पार्टी का उम्मीदवार ही पीएम होगा। यह वैसे ही होगा जैसे 2004 में हुआ था।”
सचिन पायलट ने गठबंधन सरकार को लेकर क्या कहा?
इससे पहले जब एक निजी टीवी चैनल में इंटरव्यू के दौरान सचिन पायलट से पूछा गया कि क्या आई.एन.डी.आई. गठबंधन एक स्थित सरकार दे पाएगी? इस सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि अगर आई.एन.डी.आई. गठबंधन की सरकार बनी तो वो एक स्थिर सरकार होगी।
पहले भी यूपीए के दौर में गठबंधन की सरकार थी। वो सही ढंग से चली थी। उससे पहले एनडीए की सरकार भी सही ढंग से चली थी। हमारा लक्ष्य लोगों तक विकास कार्यों को पहुंचाना होना चाहिए।