कोरबा :- विकासखंड कोरबा के बीहड़ वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत देवपहरी के देवपहरी गौमुखी सेवाधाम के अंतर्गत 40 गांवो को विकसित के उद्देश्य से विभिन्न प्रकल्पो के साथ निरंतर आगे बढ रहे आश्रम मे इस शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन पर डिडासराई, डिडापाठ, डोडकाठिहाई एवं देवपहरी के महिलाओं द्वारा जल यात्रा अपने गांव से बैगा द्वारा दिये जल को लोटे मे भरकर नारियल रखकर अपने गांव से भजन गाते पैदल ध्वजा के साथ देवपहरी सिध्दीदात्री मंदिर, ज्योतिभवन,हिंगलाज भवन का परिक्रमा लगाकर हिंगलाज भवन मे जल अर्पित किया गया,
जिसमें डिडासराई से बहुत ज्यादा संख्या में महिलाये और बच्चे भी ध्वजा लेकर कडी धूप में देवपहरी पहुंचे,सभी को आश्रम के बालिकाओ द्वारा चरणधोकर स्वागत किया गया पूजा आरती दर्शन के पश्चात सभी को भोजन कराया गया, ऐसी सभी गाँव से जल यात्रा का योजना बनी है,इस अवसर पर देवपहरी पंचायत सरपंच बंधनसिंह कंवर ,रामप्रसाद (बैगा डिडासराई) नेपालसिह, देवाशीमिश्रा (आश्रम प्रमुख)ज्ञानिकराम,देवनाथ, देवकुमार ,गणेश कंवर,रमेश्वर (पंडा )वैभव, चन्द्राकुमार राठिया (एकल अभियान देवपहरी)एवं जलयात्रा के मातृशक्ति के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।
रिपोर्टर कृष्णा दास महंत टीवी36 हिन्दुस्तान