सीधी पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व उप पुलिस अधीक्षक मयंक तिवारी के मार्गदर्शन थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा के नेतृत्व में हमराह पुलिस महज 24 घंटों में चोरी गए 05 सेट चांदी के पायल कीमती लगभग 30000 रुपये को बरामद कर आरोपी प्रमीला लोनिया पति लखन लोनिया, सरोज लोनिया पति सुरेश लोनिया मीना लोनिया पति बेलान्दी लोनिया लक्षमनिया लोनिया पति रामशिरोमणि लोनिया सभी निवासी पटेहरा थाना कोतवाली सीधी गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
फरियादी राजेन्द्र कुमार सोनी पिता श्यामलाल सोनी निवासी पडरा ने रिपोर्ट किया कि तीन- चार महिलाएं ग्राम पडरा मे साक्षी गोल्ड पैलेस मे सोने चांदी के आभूषण खरीदने के लिए आई दुकान मे फरियादी की मां शांती सोनी भजीता आलोक सोनी थे जिनसे उक्त महिलाओं द्वारा चांदी के पायल दिखाने को बोला गया तब 10 ट्रे मे चांदी के पायल दिखाया गया फिर उक्त महिलाओं द्वारा कोई आभूषण नही खरीदा गया और दुकान से चल दिये। कुछ देर बाद फरियादी की मां ने समान सहेज कर रखने लगी तो देखा एक ट्रे में 5 सेट चांदी के पायल नही थे जिनकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए थी। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर थाना प्रभारी जमोड़ी द्वारा तुरंत 02 टीमें गठित की गई एवम आरोपियों के पता तलाश हेतु रवाना की गई। जांच के दौरान मुखबिर तंत्र के माध्यम से 04 संदिग्ध महिलाओं को चिन्हित कर पूछताछ की गई उन्होंने अपना अपराध कबूल करते हुए पुलिस को चोरी का मशरुका जप्त करवाया उसके उपरांत आरोपी प्रमीला लोनिया पति लखन लोनिया, सरोज लोनिया पति सुरेश लोनिया, मीना लोनिया पति बेलान्दी लोनिया,लक्षमनिया लोनिया पति रामशिरोमणि लोनिया सभी निवासी पटेहरा को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया। जिन्हें न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी जमोड़ी उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा , प्रधान आर. रावेन्द्र सिंह, महिला प्र. आर. सुनीता यादव, आर.बालेन्द्र सिंह, आर. के. पी. सिंह आर सतीश तिवारी की विशेष भूमिका रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीम के सराहनीय कार्य पर उत्साहवर्धन करते हुए 5000 रुपये का नगद ईनाम की उदघोषण की गई ।