नई दिल्ली। आपने कई सारे लोगों को पीएम जन धन योजना के बारे में बात करते हुए सुना होगा। लेकिन अगर आप पीएम जन धन योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी नहीं जानते हैं। तो आपको इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी जरूर लेनी चाहिए। क्योंकि भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली प्रत्येक योजना कहीं ना कहीं हर किसी के लिए लाभदायक होती है। आज इस लेख में हम आपको पीएम जन धन योजना के बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताएंगे।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आखिर यह पीएम जनधन योजना क्या है। और पीएम जनधन योजना से क्या लाभ मिलता है। साथ ही यह भी जानेंगे कि किन नागरिकों को किस प्रकार से इस योजना का लाभ मिल सकता है। यह सभी जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल के अंतर्गत प्रदान करेंगे। इस महत्वपूर्ण जानकारी को अच्छे से समझने के लिए आप ध्यान पूर्वक इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 28 अगस्त 2014 को किया गया था। यह योजना एक ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से देश के गरीब नागरिकों का खाता राष्ट्रीयकृत बैंकों के अंतर्गत या पोस्ट बैंक के अंतर्गत खोला जाता है। अब तक अनेकों नागरिकों ने पीएम जन धन योजना के तहत राष्ट्रीयकृत बैंकों के अंतर्गत अपना खाता खुलवाया है। जो भी नागरिक प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से खाता खुलवाते हैं।
ऐसे नागरिकों को भारत सरकार द्वारा कई प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है। जैसे कि भारत सरकार के द्वारा संचालित की जाने वाली अनेक योजनाओं का लाभ पीएम जन धन योजना के माध्यम से खोले जाने वाले खाताधारक को प्रदान किया जाता है। इसके अतिरिक्त अगर खाताधारक की किसी कारण से मृत्यु हो जाती है। तो ऐसी स्थिति में खाताधारक के परिवार को ₹30,000 का बीमा प्रदान किया जाता है।
पीएम जन धन योजना से खाता खुलवाने हेतु पात्रता
जो भी नागरिक प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खाता खुलवाना चाहते हैं। वह नागरिक का पहले से किसी भी बैंक के अंतर्गत खाता नहीं होना चाहिए।
खाता खोलने के लिए नागरिक की आयु 10 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
ऐसे नागरिक जो की बीमा योजना के ग्राहक हैं। वह इस योजना के अंतर्गत अपना खाता नहीं खोल सकते हैं।
प्रधानमंत्री जन धन योजना के निर्धारित नियमों की पालन नागरिक के द्वारा किया जाना चाहिए।
प्रधानमंत्री जन धन योजना खाता खुलवाने हेतु दस्तावेज
आधार कार्ड
पैनकार्ड
निवास प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री जन धन योजना के फायदे
केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई हर योजना का लाभ हर किसी भारतीय नागरिक को मिलता है। पीएम जन धन योजना के कुछ लाभ जानेंगे जो आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकते हैं।
जब भी कोई नागरिक प्रधानमंत्री जनधन योजना में खाता खुलवाता है। तो नागरिक का बचत खाता खोला जाता है।
खाता खुलवाने की वजह से भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली कई सारी योजनाओं का लाभ सीधा प्रधानमंत्री जनधन योजना के माध्यम से खोले गए खाताधारक को प्रदान किया जाता है।
खाता खोलने के लिए किसी प्रकार की राशि का भुगतान नहीं करना होता है।
इस योजना के माध्यम से खाता खोलने पर 2 लाख तक का एक्सीडेंटल बीमा दिया जाता है। तथा अतिरिक्त लाइफ बीमा कवर भी दिया जाता है।
खाता खुलवाने पर नागरिक को ₹10000 की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी प्रदान की जाती है।