जापान ने अंतरिक्ष में कीर्तिमान रच दिया है. जापान चांद पर पहुंचने वाला पांचवां देश बन गया है. इससे पहले अमेरिका, रूस, चीन और भारत यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. जापान के ‘मून-स्नाइपर’ लैंडर को पहले प्रयास में चांद की सतह पर उतरने में सफलता मिली. चांद पर सॉफ्टलैंडिंग करने वाला जापान दुनिया का पांचवां देश बन गया है.जापान की स्पेस एजेंसी JAXA ने बताया है कि उसका अंतरिक्ष यान चांद की सतह पर सफलतापूर्वक लैंड कर चुका है.
एजेंसी ने बताया कि स्मार्ट लैंडर फॉर इन्वेस्टिगेटिंग मून मिशन (SLIM) स्थानीय समय के मुताबिक रात लगभग 12 बजकर 20 मिनट पर चांद की सतह पर उतरा. बता दें कि जापान के इस मिशन को मून स्नाइपर (Moon Sniper) भी कहा जा रहा है.
5 महीने पहले मिशन को किया गया था लॉन्चअंतरिक्ष यान में कोई भी अंतरिक्ष यात्री सवार नहीं था. SLIM को 06 सितंबर 2023 को प्रक्षेपित किया गया था. 25 दिसंबर को चांद की कक्षा में यह प्रवेश किया था. बता दें कि जापान ने पिछले साल भी चांद पर लैंडर भेजा था. लेकिन उसे सफलता हाथ नहीं लगी. बता दें कि पिछले साल भारत ने चांद पर पहुंचकर इतिहास रचा था. वह चांद पर पहुंचने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया था.दरअसल, पिछले साल रूस ने भी चांद पहुंचने की कोशिश की लेकिन वह ऐसा करने में विफल हो गया.