मुंबई : ‘जवान’ की रिलीज के लिए बस एक दिन का इंतजार और है। शाहरुख खान की यह फिल्म किसी सुनामी की तरह बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार, 7 सितंबर को दस्तक देने वाली है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े नया रिकॉर्ड बनाने वाले हैं। बुधवार को अभी एडवांस बुकिंग के लिए एक दिन का वक्त और है, जबकि पहले ही ओपनिंग डे के लिए फिल्म के 10 लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं। इतना ही नहीं, पहले दिन के लिए वर्ल्डवाइड 45 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन रिलीज से पहले ही हो चुकी है। ये आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि सोशल मीडिया पर चल रहे #BoycottJawanMovie का ‘जवान’ पर कोई असर नहीं होने वाला है।