रिलायंस इंडस्ट्री की टेलीकॉम कंपनी जियो का इंडियन टेलीकॉम मार्केट में जलवा कायम है. वह मोबाइल नेटवर्क सेगमेंट से फाइबर मार्केट में भी अपना कारोबार तेजी से फैला रही है. स्टेटिस्टा की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 जून 2023 तक रिलायंस जियो के पास भारत में फिक्स्ड-लाइन टेलीकॉम ऑपरेटरों की 32.83% बाजार हिस्सेदारी थी. वित्तीय वर्ष 2023 में Jio की वायरलेस सब्सक्राइबर बाजार में सबसे अधिक हिस्सेदारी 36% से अधिक थी.
भारत में अपना कारोबार विस्तार कर चुकी यह कंपनी अब इंडिया से बाहर भी टेलीकॉम सेक्टर में अपना लोहा मनवाने के लिए तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स ने सरकारी स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी श्रीलंका टेलीकॉम पीएलसी में हिस्सेदारी खरीदने की इच्छा जताई है.3 कंपनियों ने दिखाई है दिलचस्पीआर्थिक रूप से जूझ रही श्रीलंकाई सरकार फंड जुटाने के लिए अर्थव्यवस्था के कई क्षेत्रों का प्राइवेटाइजेशन करना चाह रही है. कोलंबो ने 10 नवंबर से संभावित निवेशकों से प्रस्ताव आमंत्रित किए थे. 12 जनवरी की समय सीमा समाप्त होने के बाद श्रीलंकाई सरकार ने एक प्रेस रिलीज जारी की, जिसमें Jio प्लेटफ़ॉर्म, गोर्ट्यून इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट होल्डिंग लिमिटेड और पेटीगो कॉमर्सियो इंटरनेशनल LDA को तीन संभावित बीडर्स का नाम बताया और कहा कि जल्द इस मामले में पूरी जानकारी सामने की जाएगी.
श्रीलंका में टेलीकॉम के साथ Jio पड़ोसी देश के बाजार में रणनीतिक पैर जमाने पर नजर गड़ाए हुए है. ब्रोकरेज कंपनी BofA ने जियो प्लेटफॉर्म्स की वैल्यूएशन 107 अरब डॉलर आंकी है.