हनुमना – जिन गरीब हरिजन आदिवासी और किसान मजदूरों ने मऊगंज विधानसभा में भाजपा को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई आज उन्ही को भाजपा सरकार के निकम्मापन की बजह से उसके राज में प्रशासन से न्याय पाना इन कमजोर तबके के लिए असम्भव हो चुका है । हनुमना थाना अंतर्गत सगरा खुर्द के वार्ड नंबर 8 निवासी ननकू कोल के घर पर दबंगों के द्वारा कब्जा कर लिया गया जिसके बाद पीड़ित दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है
90 वर्षीय बुजुर्ग ननकू कोल की माने तो वह अपने निवास के लिए वह लगभग 80/85 वर्षो से सरकारी जमीन पर घर बनाए हुए थे उस जमीन को पूर्व में रह चुके हनुमना तहसीलदार के द्वारा उनके नाम आवंटित कर दिया गया था लेकिन कुछ दबंगों ने उस पर अब कब्जा कर लिया और पीड़ित के साथ मारपीट कर घर से बाहर कर दिया हालांकि पीड़ित के द्वारा इसकी शिकायत सिविल न्यायालय से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक कि गई जिस पर हनुमना एसडीएम के द्वारा पीड़ित की शिकायत पर घर खाली करवाने के लिए हनुमना थाना प्रभारी को एक सप्ताह का समय दिया लेकिन आज तक दबंग घर को खाली नहीं किए और जब जब बुजुर्ग न्याय की फरियाद लेकर थाना या अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के पास जाता है तो उसके साथ गाली गलौज कर उसे वहां से हटा दिया जाता है।