मुंबई । जूही चावला की गिनती 90 के दशक कि बेहतरीन अभिनेत्रियों के रुप में होती हैं। भले ही आज जूही फिल्मों में सक्रिय ना हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई। अभिनेत्री ने अपने करियर के टॉप में जय मेहता से शादी कर सबको चौंका दिया। जय मेहता और जूही कि जोड़ी अनफीट लगती है। फैंस हमेशा से अभिनेत्री के इस फैसले के खिलाफ रहे हैं। फैंस को जय और जूही की जोड़ी पसंद नहीं आती।
अपने एक इंटरव्यू में जूही चावला ने इस बात का खुलासा किया था कि ‘जब सीक्रेट वेडिंग के बाद पहली बार शादी की तस्वीरें सामने आई थीं, तो लोगों ने उनकी वेडिंग फोटोज को देखकर तरह-तरह के रिएक्शंस दिए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारी शादी हर किसी के लिए बेहद शॉकिंग थी। इससे पहले न तो किसी को मेरे अफेयर की खबर लगी थी और न ही मेरी शादी की।
यही नहीं, कुछ लोग जय मेहता के सिर पर कम बाल देखकर उन्हें ‘बुड्ढा’ बुलाने लगे थे। मुझे यहां तक कहा गया कि मैंने पैसों के लिए एक बुड्ढे से शादी कर ली है।’ बता दें कि जय मेहता तब 33 साल के थे, जब उन्होंने जूही चावला से दूसरी शादी की थी।