कोरबा कोरबा जिला खनिज न्यास संस्थान की शासी परिषद की बैठक आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में हुई। बैठक में वर्ष 2021 के लिए विकास कार्यों की वार्षिक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया। बैठक में कलेक्टर साहू ने जिला खनिज न्यास संस्थान के संचालन से जुड़े केन्द्र सरकार द्वारा स्थापित नए नियमों और प्रावधानों की जानकारी सभी सदस्यों को दी। उन्होंने यह भी बताया कि कोरबा जिला खनिज न्यास संस्थान को औसतन 200 से 230 करोड़ रूपए प्रतिवर्ष मिलते हैं और इसी आधार पर संस्थान के नियमों के अनुसार इस वर्ष के लिए तीन गुना राशि के विकास कार्यों की कार्ययोजना तैयार की गई है। वास्तविक रूप में जैसे-जैसे राशि प्राप्त होती जाएगी वैसे-वैसे कार्यों के लिए प्रशासकीय स्वीकृति एवं राशि जारी की जाएगी।
बैठक में सांसद महंत ने खनिज न्यास मद से जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतरी के साथ ग्रामीण इलाकों में लोगों की सहुलियतों के लिए ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य स्वीकृत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण इलाकों में स्कूलों की मरम्मत,आधारभूत सुविधाओं की बढ़ोत्तरी के अधिक से अधिक काम स्वीकृत किए जाएं। महंत ने कहा कि दूरदराज के इलाकों में लोगों को बीमार होने पर ईलाज की बेहतर सुविधा देने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों में संसाधनों की जरूरत जिला खनिज न्यास मद से पूरी की जाए ताकि लोगों को पढ़ने और ईलाज के लिए अच्छी सुविधाएं मिल सके। सांसद ने जिला खनिज न्यास मद से कोरबा जिले की सभी चार विधान सभाओं में बराबर अनुपात में विकास कार्यों की स्वीकृति पर जोर दिया। उन्होंने खनिज न्यास मद से जिले के दूरदराज के ग्रामीण इलाकों में लोगों को बेहतर आधारभूत सुविधाएं भी मुहैया कराने के लिए कहा। महंत ने पिछले वर्ष की कार्ययोजना में स्वीकृत कार्यों की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के पात्र हितग्राहियों को 150 रूपए अतिरिक्त पेंशन स्वीकृति के विषय मे भी पूछा। सांसद ने पिछले कोरोना काल में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जिले में खरीदे गए वेंटिलेटर एवं अन्य मेडिकल उपकरणों का भौतिक सत्यापन कर ही देयक भुगतान करने को कहा जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई।
सदस्य के रूप में बैठक में वर्चुअल रूप से शामिल हुए विधायक पाली तानाखार मोहितराम केरकेट्टा ने सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने जटगा में महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए भी राशि स्वीकृति की मांग बैठक में की। केरकेट्टा ने स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए गोल्डन आईलैण्ड और बुका को भी सतरेंगा की तर्ज पर पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की कार्ययोजना बनाने का भी प्रस्ताव रखा।भू-विस्थापित परिवारों के बच्चों की शिक्षा और उच्च शिक्षा के लिए खनिज न्यास मद से छात्रवृत्ति देने की भी मांग बैठक में रखी गई।
बैठक में शामिल हुए कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर ने जिले के प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से खनन प्रभावित गांवो को नए सिरे से सूचीबद्ध करने पर जोर दिया। गांवो का वर्तमान स्थिति अनुसार फिर से सर्वेक्षण कर पुनरीक्षित सूची तैयार करने का सुझाव दिया। सभी सदस्यों ने इस पर सहमति जताई। खनिज न्यास की शासी परिषद की बैठक में विकासखण्ड मुख्यालय करतला में बन रहे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए नया भवन बनाने का भी प्रस्ताव रखा। वर्तमान में आत्मानंद स्कूल पुराने हाईस्कूल भवन का जीर्णाेद्धार कर स्थापित किया जा रहा है। यह भवन भी लगभग 40 वर्ष पुराना है और इसमें बच्चों के लिए खेल मैदान भी नहीं है। उन्होंने आने वाले दिनों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सुव्यवस्थित परिसर की दृष्टि से नई जगह पर नया भवन बनाने की मांग सदस्यों ने की। इसी तरह की मांग हरदीबाजार में स्थापित हो रहे स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए की गई। कलेक्टर रानू साहू ने इन दोनों स्कूलों के लिए स्वीकृत राशि और वर्तमान में कार्य की प्रगति की समीक्षा कर उचित निर्णय करने का आश्वासन सदस्यों को दिया।
बैठक में खनिज न्यास मद से सुनालिया चौक के पास बने मल्टी लेवल पार्किंग का उपयोग किसी दूसरे काम में करने का सुझाव भी सदस्यों ने दिया। चर्चा के बाद बैठक में इस मल्टी लेवल पार्किंग का उपयोग जिले के महिला स्वसहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को व्यापक बाजार देने के उद्देश्य से करने पर सहमति बनी। इस मल्टीलेवल पार्किंग भवन में मॉल की तर्ज पर बिहान बाजार शुरू करने की योजना पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई है। बिहान बाजार शुरू हो जाने से जिले के विभिन्न गौठानों और गांवो में स्वसहायता समूहों की महिला सदस्यों द्वारा बनाई जा रही आकर्षक कलाकृतियों और रोजमर्रा की जरूरतों के सामानों को स्थानीय स्तर पर बेचने के लिए बाजार मिलेगा जिससे समूहों की आमदनी भी बढ़ेगी। इस बिहान बाजार को शुरू करने के लिए जरूरी कार्रवाई नगर निगम कोरबा के माध्यम से की जाएगी।
बैठक मे कलेक्टर रानू साहू ने बताया कि इस वर्ष की कार्ययोजना में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए व्यापक प्रावधान किए गए हैं। दूरस्थ अंचलो तक विशेषज्ञ डॉक्टरों के माध्यम से अच्छी ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराने हर महीने एक विकासखण्ड के चयनित गांव में स्वास्थ्य शिविर आयोजन का प्रावधान किया गया है। इस शिविर के माध्यम से गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की पहचान कर उन्हें रायपुर-बिलासपुर जैसे बड़े शहरों के अच्छे अस्पतालों में ईलाज के लिए भी मदद दी जाएगी। इसके साथ ही कलेक्टर श्रीमती साहू ने बताया कि गरीब परिवारों के गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के ईलाज और ऑपरेशन आदि के लिए भी आर्थिक सहायता का प्रावधान इस वर्ष की कार्ययोजना में रखा गया है। जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों के ऐसे मरीजों को खनिज न्यास संस्थान परिषद के किसी भी सदस्य की अनुशंसा पर आवश्यकतानुसार आर्थिक मदद दी जाएगी ताकि वे अपना ईलाज अच्छे अस्पतालों में करा सकें।
बैठक में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना महंत, कटघोरा के विधाय पुरूषोत्तम कंवर, पाली-तानाखार के विधायक मोहित राम केरकेट्टा, रामपुर विधायक ननकीराम कंवर, गौसेवा आयोग के सदस्य प्रशांत मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, प्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र ग्राम महोरा के सरपंच कुलदीप सिंह कंवर, प्रत्यक्ष खनन प्रभावित क्षेत्र ग्राम ढेलवाडीह की सरपंच अमिता कंवर, ग्राम सभा सदस्य ग्राम हरदीबाजार मीरा राम शरण कंवर, पार्षद वार्ड क्रमांक 04 नगरीय निकाय सदस्य सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, पार्षद वार्ड क्रमांक 09 नगरीय निकाय सदस्य रूपसिंह गोंड़, ग्राम सभा सदस्य ग्राम हरदीबाजार मदनलाल राठौर, ग्राम सभा सदस्य ग्राम घुंचापुर श्रीमती शारदा मिंझ, ग्राम सभा सदस्य ग्राम करईनारा श्यामबाई कंवर, ग्राम सभा सदस्य ग्राम बरपाली धनेश्वरी कंवर, ग्राम सभा सदस्य ग्राम मनगांव विनय विध्यराज, ग्राम सभा सदस्य ग्राम अढ़सरा गुलाब सिंह पोया, ग्राम सभा सदस्य ग्राम बुड़बुड़ श्रीकांत सोनकर, एसईसीएल और बालको के अधिकारीगण सहित पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुंदन कुमार, नगर निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण भी शामिल हुए।