मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत का आगमन 26 को पूर्ण सुनिश्चित
धमतरी, 22 दिसंबर। संत कबीर सेवा संस्थान एवं यथार्थ फाऊंडेशंस के तत्वाधान में हर कदम खुशियों की ओर उद्देश्य के साथ विशेष परख कार्यक्रम का आयोजन कबीर सत्संग मेला एवं युवोदय कार्यक्रम के अवसर पर किया जा रहा है ।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य प्रवक्ता संत श्री निष्ठा साहेब जी बाराबंकी उत्तर प्रदेश विशिष्ट संत के रूप में छत्तीसगढ़ संत संगठन सदगुरु कबीर विश्व शांति मिशन से 100 से अधिक संत साध्वियों का आगमन होगा, साथ ही विभिन्न प्रांतों से संतों का पदारपण होगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री ताम्रध्वज साहू पर्यटन धर्मस्व गृह मंत्री, श्रीमती अनिला भेड़िया जी प्रभारीमंत्री धमतरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री , रामगोपाल अग्रवाल जी अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम, श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र प्राधिकरण, कुंवर सिंह निषाद जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन व विधायक गुंडरदेही, विपिन साहू अध्यक्ष दुग्ध महासंघ छत्तीसगढ़, सुश्री राजकुमारी दीवान उपाध्यक्ष राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, श्री गुरमुख सिंह होरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष NACOF नई दिल्ली, श्रीमती रंजना डिपेंद्र साहू विधायक धमतरी, श्री धनेंद्र साहू विधायक अभनपुर, श्री पी एस एल्मा कलेक्टर, श्री विजय देवांगन जी महापौर धमतरी, श्रीमती कांति सोनवानी अध्यक्ष जिला पंचायत धमतरी, श्री शरद लोहाना जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी धमतरी श्रीमती गुंजा साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी, श्री चेतन यदु सरपंच देवपुर होंगे।
कार्यक्रम 11 बजे से आरम्भ हो जाएगा , कार्यक्रम का विषय , कबीर विचार गोष्ठी परिचर्चा ,युवोदय युवा परिचर्चा, सांप्रदायिक सौहार्द्र चिंतन, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि।
विशेष भजन प्रस्तुति 25 को पद्मश्री मदन सिंह चौहान सूफी गायक रायपुर एवं त्रिवेणी साहू कबीर पंडवानी गायक
26 को पद्मश्री भारती बंधु कबीर भजन गायक रायपुर एवं सुरेश ठाकुर जी प्रसिद्ध भजन गायक की विशेष प्रस्तुति रहेगी ।
उक्त अवसर पर विशेष प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारी जोरों से चल रही है संस्थान परिसर के साथ-साथ सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जा रहा है।