*रीवा/ मध्य प्रदेश में रीवा के जवा क्षेत्र में भाई ने मोबाइल पर अश्लील फिल्म देखने के बाद अपनी सगी बहन के साथ दुष्कर्म किया। बहन ने पूरी बात पापा को बताने की धमकी दी, तो गला दबाकर उसकी हत्या भी कर दी। इसके बाद मां और 2 बड़ी बहनें जुर्म को छिपाने में लगी रहीं। पुलिस को भटकाने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन आखिर अपराधी बच नहीं सका। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है। तीन महीने पहले पुलिस में केस दर्ज हुआ था। तब से जांच चल रही थी। घटना के बाद परिवार के लोगों ने सच्चाई पता होने के बाद भी खूब नाटक किया। पुलिस के खिलाफ धरना भी दिया। 3 महीने में पुलिस ने 55 लोगों का डीएनए टेस्ट कराया गया, लेकिन किसी का बालिका के स्पर्म से मैच नहीं हुआ। अंत में पुलिस ने भाई का टेस्ट कराया, जो मैच कर गया।*शुरू में भटकती रही पुलिस, ऐसे पहुंची आरोपी तक*केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने सबसे पहले गांव के आसपास पूछताछ शुरू की पुलिस ने कई बार घर वालों से पूछताछ की कोशिश की, लेकिन सहयोग नहीं किया उल्टा मां व अन्य बहनों ने पुलिस पर ही आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जांच भटकाने के लिए परिवार वाले स्वयं कई संदेहियों के नाम पुलिस को बता रहे थे। पुलिस ने 3 महीने के अंदर 55 लोगों का डीएनए टेस्ट कराया, लेकिन मैच नहीं हुआ। अंत में घटनास्थल पर मिले चद्दर और आरोपी भाई का डीएनए टेस्ट करवाया गया। यह मैच होते ही मामले का खुलासा हो गया सख्ती से पूछने पर मां ने सब बता दिया।*शातिर निकला भाई, पुलिस ने ऐसे स्वीकार करवाया जुर्म*पुलिस के सामने शातिर भाई ने आसानी से जुर्म कबूल नहीं किया। वह कितना शातिर है, अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह पुलिस से ही पूछ रहा था कि उसे कितने दिन की सजा होगी। जब पुलिस ने बताया कि वह नाबालिग है, सजा नहीं होगी। उसकी बहन भी छूट जाएगी, मां को भी हल्की-फुल्की सजा होगी, तो उसने जुर्म स्वीकार कर लिया।*इन्होंने क्या कहा*दुष्कर्म एवं हत्या के मामले की गुत्थी सुलझा ली गई है। मुख्य आरोपित भाई ही है, जबकि उसकी मां तथा दो बहनो ने सबूत छिपाने में उसकी मदद की है। चारोंं की गिरफ्तारी की जा चुकी है। *विवेक कुमार लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,रीवा।*