कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक प्राइवेट स्कूल में हिंदू छात्रों को मुस्लिम प्रार्थना कलमा पढ़ाने को लेकर हंगामा हो गया. जानकारी के बाद हिंदू संगठनों ने अभिभावकों के साथ प्रदर्शन किया. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने यह दावा करते हुए स्कूल में छुट्टी कर दी कि स्कूल में सभी धर्मों की प्रार्थनाएं कराई जाती थीं, लेकिन अब सभी प्रार्थनाएं बंद कर दी हैं. स्कूल में अब सिर्फ राष्ट्रगान होगा. स्कूल के बाहर तनाव को देखते हुए बाहर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है. खुद छात्रों ने भी मुस्लिम प्रार्थना कराए जाने की बाद बताई है. इस बात की शिकायत सीएम पोर्टल और कानपुर पुलिस से की गई. सोमवार सुबह से ही छात्रों के परिजन स्कूल के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गए. उनके साथ हिंदू संगठनों ने भी नारेबाजी की. परिजन का कहना है कि हम अपने बच्चों को मदरसे में पढ़ने नहीं भेजते जो उनको कलमा पढ़ाया जाए.
इस संबंध में एक छात्र ने कहा कि स्कूल में मुस्लिम प्रार्थना कराई जाती है. एक छात्रा ने कहा कि स्कूल में पहले हिंदू प्रार्थना होती है, फिर मुस्लिम प्रार्थना कराई जाती है. यह स्कूल पिछले 12 साल से संचालित हो रहा है. स्कूल संचालक सुमित माखीजा के शहर में तीन स्कूल हैं. इस स्कूल में लगभग 250 बच्चे पढ़ते हैं. स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना का कहना है कि स्कूल के बाहर इस तरह प्रदर्शन करना ठीक नहीं है. हमने दबाव में आकर सब प्रार्थनाएं बंद करा दी हैं. अब केवल राष्ट्रगान होगा. सीसामऊ क्षेत्र के एसीपी का कहना है कि अब यहां स्थिति सामान्य है. हंगामे के बाद स्कूल में छुट्टी कर दी गई है. स्कूल प्रशासन ने माना है कि उनके यहां सभी धर्मों की प्रार्थनाएं होती थीं. किसी ने शिकायत की थी, इसलिए सभी प्रार्थनाएं बंद करा दी गई हैं. अब सिर्फ राष्ट्रगान होगा.