एटा। उत्तर प्रदेश के एटा में एक कलयुगी पिता ने अपने बेटी को हवस का शिकार बना डाला। यहां तक कि शादी के बाद भी उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। मां ने जब पिता के मोबाइल पर बेटी के साथ अश्लील फोटो देखी तब ये मामला उजागर हुआ। अब पीड़िता ने पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। ये घटना कोतवाली नगर के मोहल्ला पीपल अड्डा क्षेत्र काह ऐ। पीड़िता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह सात भाई बहन है। आरोप है कि कुछ दिन पहले पिता ने मां के साथ मारपीट की थी। इस दौरान मां के हाथ पिता का फोन लग गया।
जिसमें बेटी के साथ पिता की अश्लील तस्वीरें थी। ये देख मां ने बेटी को ससुराल से बुलाकर सारी बात पूछी। इस पर बेटी ने बताया कि शादी से पहले भी कई बार पिता ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। शादी के बाद दो बार जबरन धमकी देकर रेप किया। पीड़िता ने बताया कि पिता ने रेप किया और किसी से न बताने की धमकी दी। कहा कि अगर किसी से कहा तो हत्या कर दी जाएगी। वहीं पीड़िता की तरफ से आई तहरीर के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है