तिनसुकिया। तिनसुकिया जिले के डिगबोई में पुत्र द्वारा अपने पिता की बड़ी बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि पारिवारिक कलह की वजह से राजू साहनी नामक युवक ने अपने पिता रूप सिंह साहनी को बड़ी बेरहमी से लकड़ी के टुकड़े से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने पिता की हत्या करने के आरोप में हत्या के आऱोपित राजू सहनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।