इंदौर।मध्यप्रदेश में चाकूबाजी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन बदमाश कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही बुजुर्ग मां को चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद आरोपी बेटा फरार हो गया। घटना के बाद महिला को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मां बेटे का किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था। जिसके बाद गुस्साएं बेटे ने अपनी मां को चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी बेटे की तलाश कर रही है।