मध्यप्रदेश:- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राम मंदिर के लिए पूरे देश को बधाई दी है. लेकिन उन्होंने बीजेपी पर राम मंदिर के नाम पर राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप भी लगा दिया है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट की है, जिसकी अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की, जिसमें देशभर की नामचीन हस्तियां शामिल हुईं. इसके बाद कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने राम मंदिर को लेकर देशवासियों को बधाई देने के साथ ही बीजेपी को खरी-खरी भी सुनाई.
कमलनाथ ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि “जब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हुआ था, तब मैंने वीडियो संदेश के माध्यम से इसका स्वागत किया था और देशवासियों को इस बहुप्रतिक्षित कार्यक्रम की बधाई दी थी. अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हो रहा है. चूँकि वर्तमान में केन्द्र व राज्य में बीजेपी की सरकार है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन का दायित्व बीजेपी सरकार पर है. बीजेपी ने जिस तरह से इस कार्यक्रम को राजनीतिक स्वरूप दिया है और धर्म को राजनीतिक मंच पर लाने का प्रयास किया वह दुर्भाग्यपूर्ण है, दुखद है”.
यह सनातनी परंपरा से खिलवाड़: कमलनाथ
कमलनाथ आगे लिखते हैं कि “भगवान राम हमेशा से हम सभी की आस्था का केंद्र रहे हैं, और हमेशा रहेंगे. इस पर राजनीति धार्मिक स्वतंत्रता और सनातनी परंपराओं के साथ खिलवाड़ है. आज हम सबके अराध्य प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर मैं पुनः देशवासियों को बधाई देता हूँ और प्रभु राम के चरणों में नमन करते हुये देशवासियों की समृद्धि और ख़ुशहाली की कामना करता हूँ. प्रभु राम सभी का कल्याण करें, सभी को निरोगी रखें, सभी की मनोकामना पूर्ण करें और देश में अमन-चैन और भाईचारे की रक्षा करें”.
आज भारत के प्राणों की प्रतिष्ठा हुई है- सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा कि आज न सिर्फ श्रीराम के प्राणों की प्रतिष्ठा हुई है बल्कि आज भारत के प्राणों की भी प्रतिष्ठा हुई है. सदियों पुराना सपना आज सभी सनातनियों का पूरा हुआ है. सीएम मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट करके लिखा है कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारतीय सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना हुई है. आज अयोध्या में निर्मित दिव्य, भव्य और नव्य मंदिर में भगवान श्रीराम का गर्भ गृह में प्रवेश हुआ है. उनकी प्राण प्रतिष्ठा हुई. इस पावन पुनीत अवसर पर मैं सभी प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं”.