कंगना रनौत अपने बेबाक बोल के लिए जाने जाती है ,वो बिना डरे ही अपनी बात बोलती है इस वजह से वो हमेशा ट्रेंडिंग में रहती है ,बॉलीवुड में भी नेपोटिस्म को लेकर वो अपनी बात बोलते ही रहती है वो स्टारकिड को लेकर अक्सर बात बोलते रहती है ,जिसमे अलिया भट्ट से लेकर अनन्या पांडे भी शामिल है। वही इस बीच एक खबर सामने आयी है की कंगना ने यामी की तारीफ की है। कंगना ने यामी की सोशल मिडिया में पोस्ट शेयर कर ये बात कही है।
यामी की तारीफ में क्या कहा
कंगना ने यामी को टैग करते हुए कहा, ‘बहुत अच्छा काम किया। लगातार और चुपचाप सबसे ज्यादा सफल फिल्में दे रही हैं। इतनी प्रेरणादायक। पूरी टीम को बधाई।’ उन्होंने हार्ट फेस और गले लगाने वाला इमोजी भी पोस्ट किया।
यामी ने की थी कंगना की तारीफ
बता दें कि हाल ही में डीएनए के साथ एक इंटरव्यू में यामी ने कंगना की तारीफ की थी। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह फैक्ट है कि हम एक ही राज्य से हैं। निश्चित रूप से वह एक जबरदस्त एक्ट्रेस हैं। वह हमारे बीच बेस्ट हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए उनकी तारीफ का एक तरीका होगा। चाहे वो कंगना हों, विद्या या कोई अन्य एक्ट्रेस। और यह भी है कि उन्होंने मुझे मेरी शादी की बधाई दी।’