हैदराबाद,18 दिसंबर। वायुसेना प्रमुख विवेक राम चौधरी ने शनिवार को कहा कि तमिलनाडु के कन्नूर में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के कन्नूर में आठ दिसंबर को वायु सेना का एमआई-17 वी-5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत तथा 12 अन्य सैनिक मारे गये थे।
श्री चौधरी ने हैदराबाद के बाहरी क्षेत्र में डुंगडिंग स्थित वायु सेना अकादमी में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान
कहा कि हेलीकॉप्टर क्षेत्र से जुड़े अतिशिक्षित वरिष्ठ अधिकारियों की टीम से कोर्ट ऑफ इन्क्वारी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोर्ट ऑफ इन्क्वारी में जो भी तथ्य सामने आएगा, उसकी जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह एक प्रक्रिया है। कोर्ट ऑफ इन्क्वारी के प्रेसाइडिंग ऑफिसर को प्रत्येक एंगल से जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है और जो भी तथ्य होंगे, वे सब सामने आ जाएंगे।
श्री चौधरी ने कहा कि तथ्य साक्ष्य की प्रत्येक कोण की जांच की गई है और हरेक प्रत्यक्षदर्शी के बयान दर्ज किये गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से दोबारा पूछताछ की जाएगी। इसलिए कोर्ट ऑफ इन्क्वारी को जब तक कुछ सबूत नहीं मिल जाते हैं, तब तक इस संबंध में कुछ कहना जल्दबाजी उचित नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि जांच प्रक्रिया में कुछ सप्ताह और लगेंगे। उन्होंने उम्मीद जतायी की जांच जल्द पूरी कर ली जाएगी।
एयर चीफ मार्शल ने कहा कि हमारे पास विमान हादसे की जांच के लिए एक जांच टीम है। यह टीम प्रारंभिक तौर पर हादसे की जांच करेगी। अभी तक जांच टीम किसी विशेष नतीजे पर नहीं पहुंची है कि इस संबंध में सुधारात्मक कार्रवाई की जरूरत है।