नई दिल्ली:– धूमधाम से शुरू हुए शारदीय नवरात्रि के पर्व के समापन का समय नजदीक आ गया है. 9 दिनों तक माता की पूजा अर्चना करने के बाद लोग अपनी श्रद्धा से सातवें, आठवें या फिर नौंवे दिन कन्याओं को भोज कराते हैं. कन्याओं को भोज कराने के बाद ही व्रत का पारण किया जाता है और माता की विदाई की जाती है. बता दें कि कन्या पूजन के लिए तरह-तरह के पकवान बनाएं जाते हैं. खासतौर से वो जो माता रानी को पसंद होती हैं. माता रानी को भोग लगाने के बाद ही भोग कन्याओं को खिलाया जाता है. तो आइए जानते हैं कि ऐसी कौन सी चीजे हैं जो कन्या भोज की थाली में जरूर होनी चाहिए.
कन्या पूजन में भोग और कन्या भोज के लिए खीर का भोग लगाना शुभ माना जाता है. चावल, दूध, चीनी और ड्राई फ्रूट्स से बनी ये खीर खाने में बेहद स्वादिष्ट लगती है. ऐसी मान्यता है कि माता रानी के मनपसंद पकवानों में से एक है.
इसके साथ माता रानी को फलों और मिठाई का भोग भी लगाया जाता है. नारियल, केले या सेब जैसे फलों के साथ आप मीठे में घर की बनी खीर और हलवे का भोद लगा सकते हैं. इसके अलावा आप भोग में बताशों को भोग भी लगा सकते हैं.
कन्या भोज बनाते
हलवा-पूरी- काला चना
नवरात्रि में माता रानी को हलवा-पूरी के साथ काले चनों का भोग जरूर लगाया जाता है. यह माता रानी का पसंदीदा भोजन माना जाता है. काले चनों को बिना प्याज लहसुन के सूखा पकाया जाता है और इसे पूरी के साथ खाने का मजा ही कुछ और होता है. इसके साथ रवे का हलवा इसके स्वाद में चार चांद लगाता है. आप कन्या पूजन में हलवा, पूरी और काले चनों का भोग भी लगा सकते हैं. बता दें कि ऐसा माना जाता है कि काले चनों के बिना माता का भोग पूरा नहीं होता है.