एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आखिरकार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने राजस्थान के सवाई माधोपुर सिक्स सेंसेज फोर्ट में शादी हो गई है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.
दुल्हन कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) लाल सुर्ख जोड़े में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. वहीं विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी है. विक्की कौशल एकदम दूल्हे राजा की तरह दिख रहे हैं.
आपको बता दें, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी में शामिल होने वाले लोगों पर ‘नो फोन, नो फोटोज’ वाला नियम लागू था. यही नहीं, शादी में आए मेहमानों से एनडीए भी साइन करवाया गया था.
आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हो चुका है. इस बात में कोई दोराय नहीं है कि विक्की और कटरीना को दूल्हा-दुल्हन के लिबास में देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.