लॉन्ग ड्राइव हमेशा ही थोड़ी मुश्किल भरी होती है और अगर आप बरसात के मौसम में लॉन्ग ड्राइव पर जा रही हैं, तब तो आपको अतिरिक्त सावधानियां बरतनी होंगी। बरसात के सुहाने मौसम में परिवार और दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना काफी मजेदार होता है। जगह-जगह रुकना, मस्ती करना, एक शहर से दूसरे शहर में जाना और वहां की चीजों का आनंद लेना लाजवाब होता है।
कार की सर्विसिंगयदि आप कार से लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बना रही हैं तो पहले उसकी सर्विसिंग कराना बहुत जरूरी है, क्योंकि कभी ऐसी जगह पर आपकी गाड़ी खराब हो गई, जहां आस-पास कोई गैरेज नहीं है तो आपको और आपके साथ जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में सफर का मजा किरकिरा हो जाएगा। इससे बचने के लिए आपको गाड़ी सर्विसिंग कराने के बाद ही सफर पर जाना चाहिए। खासतौर पर गाड़ी की लाइट्स, ब्रेक, एयर बैग, टायर आदि चेक करना बिल्कुल न भूलें।
टूल्स किट की जांचलॉन्ग कार ड्राइव पर जाते समय चेक कर लें कि गाड़ी में टूल्स किट रखी है या नहीं। यदि नहीं रखी है तो ध्यान से गाड़ी में रखें और देखें कि बॉक्स में सारे टूल्स हैं या नहीं। आपको एक टायर अलग से ले जाना चाहिए। कभी गाड़ी का टायर पंचर हो गया तो आपको परेशानी हो सकती है।
कागजात लेकर चलेंआप गाड़ी से सफर करने जा रही हैं तो अपने जरूरी कागजात की फोटो कॉपी अपने साथ जरूर ले जाएं साथ ही पति से भी जरूरी कागजात साथ ले जाने को कहें, जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, बीमा, प्रदूषण संबंधी सभी कागजात की फोटो कॉपी आदि, ताकि मुसीबत के समय ये कागजात आपके काम आ सकें और आप परेशानी से बच सकें।
जरूरी दवाएंलॉन्ग ड्राइव पर जाते समय आपको अपने साथ दवाओं को साथ में जरूर ले जाना चाहिए। इसके अलावा गैस, बदहजमी, पेट दर्द, सिर दर्द, दस्त रोकने की दवाएं भी अपने साथ रखनी चाहिए। इन दवाओं को अपने साथ रखकर आप बिना परेशानियों से अपनी यात्रा का भरपूर मजा ले सकती हैं।
ओवरलोडिंग से बचेंबरसात के मौसम में सफर पर जाते समय कार की डिग्गी पर भार न डालें। भारी सामान रखने से गाड़ी चलाने में परेशानी तो होती ही है, इसके अलावा यदि आपको कार छोड़कर कहीं दूर जाना पड़े तो सामान की चिंता भी बनी रहती है। इसलिए कम सामान लेकर ही सफर करें।
साथ रखें ड्राइवरअगर आप लॉन्ग ड्राइव पर जा रही हैं तो साथ में दोस्त या परिवार के ऐसे किसी सदस्य को साथ ले जाएं, जिसे ड्राइविंग आती हो, ताकि यदि आपकी तबीयत खराब हो जाए या आपको थकान महसूस हो या फिर कोई और परेशानी हो तो वह आपकी मदद कर सके। ऐसे व्यक्ति को सफर में साथ ले जाना बहुत जरूरी है।
मौसम की जानकारीबरसात में अगर लॉन्ग कार ड्राइव की प्लानिंग कर रही हैं तो सबसे पहले आप जिस स्थान या शहर में घूमने जा रही हैं, वहां का वेदर फोरकास्ट चेक करें। आजकल जीपीएस काफी हद तक आपकी सहायता करता है, लेकिन यह हर जगह उतना इफेक्टिव नहीं रहता है। कभी-कभी नेटवर्क की समस्या भी हो जाती है।