नई दिल्ली:- विधानसभा चुनाव में 10 दिन से भी कम का समय रह गया है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वह बीजेपी के साथ मिलकर आगमी चुनाव लड़ रही है। भले ही AAP इस चुनाव में भाजपा पर हमलावर हो रही है, लेकिन आप को खतरा कांग्रेस से भी है और जिसका सीधा फायदा बीजेपी को मिल सकता है।
दरअसल, दिल्ली में 10 ऐसी विधानसभा सीटे हैं, जिन पर आम आदमी पार्टी नजर रख रही है। आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया है कि आप को ओखला, चांदनी चौक और बादली सहित अन्य सीटों पर कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है। कांग्रेस ने पूर्व विधायक आसिफ अहमद खान की बेटी अरीबा खान को ओखला से टिकट दिया है। वह AAP के अमानतुल्ला खान के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं, वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता जेपी अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल AAP के पुनर्दीप सिंह साहनी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, जो चांदनी चौक से मौजूदा विधायक परलाद सिंह साहनी के बेटे हैं। वहीं बादली से दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेन्द्र यादव मैदान में हैं, जो आप के अजेश यादव के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।अमानतुल्लाह खान और अजेश यादव आप के विधायक है।
खबर की मानें, तो आम आदमी पार्टी के एक नेता ने कहा है कि उनके लिए चिंता यह नहीं है कि कांग्रेस सीट जीत जाएगी, बल्कि यह है कि इससे बीजेपी को अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिल सकती है। दिल्ली की सत्ता से बीजेपी 27 साल से बाहर है। इसलिए यह चुनाव पार्टी के लिए अहम है। कांग्रेस के वोट शेयर में बढ़ोतरी से ही बीजेपी को मदद मिलेगी।
एमसीडी चुनावों का दिया हलावा
आप सूत्रों ने 2017 के एमसीडी चुनावों का हलावा भी दिया। उन्होंने कहा कि AAP ने दो साल पहले ही विधानसभा चुनाव में 54 प्रतिशत के भारी वोट शेयर के साथ जीत हासिल की थी और कांग्रेस 10 प्रतिशत पर ही सिमट गई थी। लेकिन, कांग्रेस ने एमसीडी चुनाव अच्छे से लड़ा और AAP का वोट शेयर 54 प्रतिशत घटकर 26 प्रतिशत ह गया, जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 10 से बढ़कर 21 प्रतिशत हो गया। बीजेपी केवल 4 प्रतिशत अंक बढ़ी, लेकिन उन चुनावों में पार्टी को जीत हासिल हुई।
आप को लगे है कई बड़े झटके
वहीं पिछले साल में आम आदमी पार्टी को कई बड़े झटके लगे है। जिसमें आबकारी नीति मामले में शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी और पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत समेत चार विधायकों का पार्टी छोड़कर चले जाना और शीषमहल के मुद्दे की वजह से आम आदमी पार्टी टेंशन में है।