नई दिल्ली:– वैलेंटाइन डे जिसका इंतजार हर कपल को पूरे साल बेसब्री से रहता है। वह पल आज से बस कुछ दिनों बाद से शुरू होने जा रहा है। हर साल 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो जाती है। इस दिन का इंतजार हर प्यार करने वाले जोड़ों को बेहद बेसब्री से रहता है। ताकि, वो अपने साथी से एक बार फिर पूरी शिद्दत के साथ प्यार का इजहार कर पाएं।
इसके साथ, वो लोग जो किसी से प्यार करते हैं, लेकिन, अभी तक अपने दिल के एहसास साथी से बयां नहीं कर पाए हैं। इस पूरे वीक में लोग अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते हैं।
जैसा कि आप जानते हैं कि ‘वैलेंटाइन वीक’ 7 दिनों तक चलता है। जो कि 7 फरवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक होता है। हफ्ते के आखिरी दिन यानी 14 फरवरी को ‘वैलेंटाइन डे’ मनाया जाता है। इस पूरे हफ्ते कपल्स एक दूसरे को फूल, तोहफे, चॉकलेट आदि गिफ्ट्स देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। ‘वैलेंटाइन वीक’ के हर दिन का अपना अलग महत्व होता है।
ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि इस पूरे हफ्ते कपल्स कौन-कौन से दिन सेलिब्रेट कर सकते हैं।
7 फरवरी- रोज डे
रोज डे यानी गुलाब देने का दिन, इस दिन प्रेमी जोड़ा एक दूसरे को गुलाब का फूल देकर प्यार के दिवस मतलब वैलेंटाइन वीक की शुरुआत करते हैं।
8 फरवरी – प्रपोज डे
प्रपोज डे वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन है इस दिन प्रेमी अपने प्यार का इजहार अपनी प्रेमिका से कर इस दिन को सेलिब्रेट करता है।
9 फरवरी-चॉकलेट डे
चॉकलेट डे यानी प्यार में मिठास घोलने का दिन। यह दिन लड़कियों के दिल में एक खास सी जगह रखता है इस दिन कपल चॉकलेट दे कर इस प्यार भरे दिन को खास बनाते हैं।
10 फरवरी – टेडी डे
टेडी डे वैलेंटाइन वीक के चौथे दिन पर आता है। इस दिन कपल खासकर के लड़के इस दिन अपनी प्रेमिका को टेडी बियर तोहफे के रूप में देकर इस पल को यादगार बनाते हैं।
11 फरवरी – प्रॉमिस डे
वैलेंटाइन वीक का एक और खास दिन इस दिन कपल एक दुसरे को वादा करते है की वह एक दूसरे हमेशा साथ निभाएंगे।
12 फरवरी ‘हग डे’
हग डे यानी, गले लगाने का दिन आपने बहुत बार सुना होगा की चाहे कोई कितनी भी तकलीफ या दुख मेंं क्यों न हो अगर कोई अपना उसे गले से लगा ले तो आदमी कुछ देर के लिए ही सही अपनी तकलीफों को भूल जाता है और उस पल में खो जाता है। शायद इसलिए ही इस दिन इस खास वीक में शामिल किया गया है।
13 फरवरी- किस डे
वैलेंटाइन वीक का एक और महत्वपूर्ण दिन यह कपल को नजदीक लाने का काम करता है इस दिन कपल्स एक दूसरे को किस कर के सेलुब्रेट मनाते हैं।
14 फरवरी- वैलेंटाइन डे
वैलेंटाइन डे इस पूरे बीक का सबसे ज्यादा खास दिन। यह इस वीक का आखिरी एवं कपल्स का मनपसंद दिन है लोग इस दिन अपनी प्रेमिका के साथ डेट पर जाते है उन्हें खास फील करवाने के लिए तोहफे देते हैं। इस दिन ने कपल्स के दिलों में अपनी एक अलग सी जगह बना कर रखी है।