जानिए भारत के इन जगहों को क्यों कहते हैं देवताओं का गांवभारत में कई ऐसी जगहें हैं जहां जा कर आपको स्वर्ग की अनुभूति होगी. चलिए अब आपको देश के ऐसे ही कुछ गांवों के बारे में बताते हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि ये देवताओं का गांव है.पहले नंबर पर है मॉलिंनॉन्ग गांव जो भारत के मेघालय में स्थित है. यह गांव एशिया के सबसे स्वच्छ गांवों में से एक भी है. इस गांव की खूबसूरती का अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि इस गांव को भगवान का बगीचा भी कहते हैं
पहले नंबर पर है मॉलिंनॉन्ग गांव जो भारत के मेघालय में स्थित है. यह गांव एशिया के सबसे स्वच्छ गांवों में से एक भी है. इस गांव की खूबसूरती का अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि इस गांव को भगवान का बगीचा भी कहते हैं.
दूसरे नंबर पर है खिमसर गांव. ये राजस्थान में स्थित है. चारों तरफ रेत, शुद्ध हवा, गांव के बीच में एक झील, चारों तरफ खेजड़ी के पेड़ और झौपड़े इस गांव को बेहद खूबसूरत बनाते हैं.
..तीसरे नंबर पर हैं तिरुवनंतपुरम के दक्षिणी छोर पर बसा पूवर गांव. यह गांव अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां के साफ और सुंदर समुद्र तट आपको मोह लेंगे.चौथे नंबर पर है कोल्लेंगोडे गांव. ये केरल में स्थित है. यह गांव हरियाली और आम की खेती के लिए लोकप्रिय है. इस गांव में बना कोल्लेंगोड पैलेस प्रमुख आकर्षण का केंद्र है.
चौथे नंबर पर है कोल्लेंगोडे गांव. ये केरल में स्थित है. यह गांव हरियाली और आम की खेती के लिए लोकप्रिय है. इस गांव में बना कोल्लेंगोड पैलेस प्रमुख आकर्षण का केंद्र है.
.पांचवें नंबर पर है ओडिशा स्थित चंद्रगिरि नाम का गांव. यह गांव अपने शुद्ध ग्रामीण जीवन के लिए जाना जाता है. दूर-दूर से पर्यटक यहां इसका अनुभव लेने आते हैं. चंद्रगिरि गांव देश के सबसे बेहतरीन गांवों में से एक है.