छत्तीसगढ़ :- जिले के मस्तूरी क्षेत्र के भदौरा में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार की सभा के बाद मीडिया से चर्चा करने दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सार्वजनिक रूप से आपत्तिजनक शब्द कहे जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी अरविंद कुमार सोनी को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि भाजपाइयों ने मस्तूरी थाने पहुँचकर कन्हैया कुमार, विजय केशरवानी, राजेन्द्र शुक्ला सहित उपस्थित कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है।
बीपी सिंह भाजपा संयोजक विधान सभा मस्तुरी ने एफआईआर में दर्ज कराया है कि 13/04/24 को थाना मस्तुरी क्षेतार्गत ग्राम भदौरा में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता कन्हैया कुमार की आम सभा का कार्यक्रम था जिसके समाप्त होने के बाद कन्हैया कुमार द्वारा मीडिया को दी जा रही बाइट के दौरान वहां उपस्थित एक व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री को अपमानित करने और उसके द्वारा लोक प्रशांति भंग करने की नीयत से अश्लील गाली दिया गया।
इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता कन्हैया कुमार, बिलासपुर के लोकसभा प्रत्याशी देवेद्र यादव, जिला अध्यक्ष विजय केसरवानी, राजेंद्र शुक्ला एवं अन्य कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सार्वजनिक रूप से गालियां और अपशब्द बोला गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी अरविंद कुमार सोनी को गिरफ्तार किया है।