एपल इंक ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन आईफोन के नए संस्करण iPhone 16 की सीरीज लॉन्च कर दी है. जल्द ही इनकी भारत में मैन्यूफैक्चरिंग भी शुरू हो जाएगी. भारत में इससे पहले आईफोन 14 और 15 सीरीज के फोन की भी मैन्यूफैक्चरिंग हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत शुरू की गई भारत में एपल आईफोन की मेकिंग किस तरह देश के मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को बदल रही है? चलिए समझते हैं…एपल आईफोन की मेकिंग ने दुनिया की कई बड़ी कंपनियों के लिए भारत में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग शुरू करने के दरवाजे खोले हैं, क्योंकि इससे उन कंपनियों का भारत में मेकिंग को लेकर विश्वास बढ़ा है. अब भारत ना सिर्फ देश में इस्तेमाल होने वाले सभी फोन की मैन्यूफैक्चरिंग खुद कर रहा है. बल्कि बड़ी मात्रा में फोन का निर्यात भी कर रहा है. एपल को भी भारत में मेकिंग का फायदा मिला है, क्योंकि इससे उसकी चीन पर निर्भरता कम हुई है.इंडिया से मोबाइल का एक्सपोर्टभारत इस समय बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स का एक्सपोर्ट करता है. इसमें भी सबसे अधिक ग्रोथ मोबाइल फोन सेगमेंट में देखी गई है.
वित्त वर्ष 2022-23 में भारत का अमेरिका को एक्सपोर्ट 2.2 अरब डॉलर का था, जो 2023-24 में बढ़कर 5.7 अरब डॉलर हो गया. एपल ने 2023-24 में दुनिया में बिकने वाले कुल आईफोन में से 14 प्रतिशत की सोर्सिंग भारत से की. इसकी वजह से इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट में भारत की ग्लोबल रैकिंग सुधरकर चौथे स्थान पर आ गई.
दुनियाभर में मिलेगा भारत में बना iPhone 16ऐसा पहली बार होगा कि नया आईफोन लॉन्च होने के साथ ही दुनियाभर में भारत में बने आईफोन 16 सीरीज के फोन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन 16 सीरीज के लॉन्च के तुरंत बाद 10 से 12 दिन के भीतर ही दुनियाभर में ‘मेड इन इंडिया’ आईफोन उपलब्ध होंगे.फॉक्सकॉन भारत में आईफोन 16 सीरीज के फोन की मैन्यूफैक्चरिंग शुरू कर चुकी है.जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के मुताबिक एपल की योजना अपने 25 प्रतिशत आईफोन प्रोडक्शन को 2025 तक भारत में शिफ्ट करने की है.
दुनिया में आईफोन का निर्माण सिर्फ चीन और भारत में होता है. बीते 4 साल से आईफोन लगातार ग्लोबल लेवल पर भारत में बने आईफोन की उपलब्धता बढ़ा रही है.पहली बार बनेंगे आईफोन के प्रो-मॉडल्सइस साल आईफोन भारत के मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को एक और नया मुकाम देने जा रहा है. कंपनी अपने सबसे महंगे आईफोन यानी iPhone 16 Pro और Pro Max मॉडल की मैन्यूफैक्चरिंग भी भारत में करने जा रही है. फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. जबकि टाटा ग्रुप और पेगाट्रॉन कॉर्प के जॉइंट वेंचर वाली कंपनी भी जल्द ही प्रो-मॉडल्स की मैन्यूफैक्चरिंग शुरू कर देगी.