क्रेडिट कार्ड ने आम लोगों को जिंदगी को आसान बना दिया है. मौजूदा समय में ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. किसी के पास एक क्रेडिट कार्ड है तो किसी के पास कई सारे. वहीं, जहां पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के कई फायदे होते हैं तो इसके कई नुकसान भी होते हैं. आइए आपको डिटेल में बताते हैं कि एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड रखने के क्या फायदे और नुकसान हैं.
क्रेडिट कार्ड के फायदेक्रेडिट कार्ड हमें अलग-अलग सामान पर ज्यादा डिस्काउंट, शॉपिंग पर एक्स्ट्रा ऑफर और 50 दिन के लिए बिना ब्याज कर्ज मुहैया करता है. क्रेडिट कार्ड से हम अपने बिलों की पेमेंट कर सकते हैं. किस्त जमा कर सकते हैं और यहां तक कि जरूरत के समय नकद राशि भी निकाल सकते हैं. इसलिए क्रेडिट कार्ड के फायदे बहुत हैं, लेकिन जरा-सी लापरवाही और नासमझी बड़े नुकसान का कारण भी बन जाती है
1 से ज्यादा क्रेडिट कार्ड के नुकसानअगर आपके पासक्रेडिट कार्ड है और आप उसका इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इसका आपकी फाइनेंशियल प्रोफाइल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.इनएक्टिविटी चार्जेस लगने लगते हैं.क्रेडिट स्कोर कम होता है.रिवॉर्ड का नुकसान होता है.क्रेडिट हिस्ट्री समाप्त होनाक्रेडिट लिमिट में भी कमी आती है.इनकम टैक्स की नजर भी आप पर बनी रह सकती है.इन बातों का रखें ध्यानहर बैंक या कंपनी के क्रेडिट कार्ड का सालाना चार्ज अलग-अलग होता है. इसके बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए.हर क्रेडिट कार्ड में तय सीमा तक ही शॉपिंग करने पर छूट मिलती है. इसका भी पता होना चाहिए.नियमित समय पर ही क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान करें.
लिमिट पार होने पर 40 प्रतिशत तक का ब्याज लगता है.कितनी भी जरूरत होने पर क्रेडिट कार्ड से कैश कतई ना निकालें. क्योंकि इसके कैश पर शुरू से ही ब्याज लगता है.कई कंपनियों के कार्ड से तेल भरवाने पर सरचार्ज लगता है. इसके बारे में भी जानकारी हासिल कर लें.कब लें दूसरा क्रेडिट कार्डआपको दूसरा क्रेडिट कार्ड लेने से पहले अपने रोजमर्रा के खर्चों और लाइफस्टाइल को समझना होगा कि आप किन चीजों पर अधिक खर्च करते हैं. फिर उसी के हिसाब से आपको को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए.