जम्मू-कश्मीर :– विधानसभा चुनाव 2024 का मंगलवार को परिणाम आ जाएगा। कश्मीर की हॉट सीटों में से एक पुलवामा पर सभी की नजर है। कश्मीर में पुलवामा विधानसभा सीट अपना खासा महत्व रखता है। इस सीट पर पीडीपी के वहीद उर रहमान पारा आगे चल रहे हैं।
पुलवामा में ही 14 फरवरी, 2019 को आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले में विस्फोटकों से भरी कार से टक्कर मार दी थी, जिसमें 44 जवान बलिदान हो गए थे।
हालांकि, अब जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पुलवामा के भी हालात बदल रहे हैं। इस सीट पर पीडीपी ने वहीद उर रहमान पारा को टिकट देकर मैदान में उतारा है तो वहीं नेकां ने यहां से मोहम्मद खलील को मौका दिया है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने फैयाज अहमद सोफी को मौका दिया है।