कोरबा। सिटी कोतवाली पुलिस ने पुख्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए 960 नग नशीले टेबलेट एवं 115 नग सिरप पांच लोगों से बरामद किया है। आरोपियों से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सरहदी जिलों से नशीली सिरप तथा नशीले टेबलेट लाकर कोरबा शहर एवं आासपास की स्लम बस्तियों में महंगे दामों पर एक संगठित गिरोह द्वारा आपूर्ति किया जाता था। मादक पदार्थों का सेवन करने वाले युवक इसकी चपेट में आने से बर्बादी की कगार पर पहुंचते जा रहे थे। जिसका व्यापक असर ऐसे युवकों के परिवार के अलावा उनके मोहल्लों में होने लगा था। इस वजह से परिवार से लेकर उनके मोहल्लों तक में लगातार अशांति की स्थिति बनी चली आ रही थी। इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर कोतवाली पुलिस ने गौमाता चौक सीतामणी से 3 और सीतामणी मेनरोड से 2 लोगों को 115 नग सिरप एवं 960 नग नशीले टेबलेट जब्त कर लिये। पकड़े गए आरोपियों में एक होटल का मालिक तथा अवैध गांजा विक्रेता के शामिल होने की भी जानकारी छनकर आ रही है। फिलहाल इस संवेदनशील मामले में पुलिस द्वारा गहन पूछताछ व विवेचना जारी है।