कोरबा/पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा जन शिकायतों के आधार पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा हे।
इसी क्रम में थाना पाली पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए 87.5 लीटर अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाले 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिला।
कोरबा पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान दिनांक कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 155.15 लीटर अवैध शराब एवं शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरण जप्त किए गए।
आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अंतर्गत की गई कार्यवाही:
1️⃣ थाना पाली
- शालिकराम जांगड़े, निवासी नुनेरा बंजारा पारा पाली
- दो महिला आरोपी, निवासी नायक मोहल्ला बाधाखार पाली
2️⃣थाना बालको
- शत्रुघ्न चौहान, निवासी चेक पोस्ट ओएम कॉलोनी बालको
3️⃣ थाना हरदीबाजार
- महिला आरोपी, निवासी धतूरा हरदीबाजार
- विनोद कश्यप, निवासी धतूरा हरदीबाजार
4️⃣थाना उरगा
- महिला आरोपी, धनवार मोहल्ला कनकी उरगा
- महिला आरोपी, धनवार मोहल्ला कनकी उरगा
▶️ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के अंतर्गत की गई कार्यवाही:
1️⃣ थाना दीपका
- महिला आरोपी, निवासी बनखेता सिरकी दीपका
- महिला आरोपी, निवासी कसाईपाल दीपका
2️⃣ चौकी जटगा
- दिलहरण धनुहार आरोपी, निवासी छेवधरा जटगा
3️⃣ थाना पाली
- महिला आरोपी निवासी पानी टंकी मोहल्ला बांधाखार पाली
सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।