नई दिल्ली:– टीम इंडिया ने 2014 के बाद पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से मात देकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में कदम रखा। इस मैच में टीम इंडिया के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
देखा जाए तो अक्षर पटेल से बेहतर आंकड़े कुलदीप यादव के थे, लेकिन फिर भी कुलदीप को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड नहीं मिला। अक्षर ने चार ओवरों में 23 रन देकर तीन विकेट लिए। कुलदीप ने भी चार ओवरों में तीन विकेट लिए लेकिन उन्होंने अक्षर से कम रन दिए। कुलदीप ने 19 रन ही खर्च किए। फिर अवॉर्ड अक्षर की झोली में क्यों?
जब भी मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड के लिए खिलाड़ी का चयन होता है तो सबसे पहले ध्यान इस बात पर दिया जाता है कि उस खिलाड़ी के प्रदर्शन का इम्पैक्ट क्या है? यहीं कुलदीप, अक्षर से मात खा गए। अक्षर पटेल ने इंग्लैंड के तीन बड़े बल्लेबाजों को आउट किया। ये तीनों काफी तूफानी बल्लेबाज हैं। इनके आउट होने से इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई और फिर बिखर गई। अक्षर ने इस मैच में बल्ले से भी योगदान दिया। उन्होंने छह गेंदों पर 10 रन बनाए जबकि कुलदीप की बैटिंग की नहीं आई। यही कारण रहा कि कुलदीप के बराबर विकेट लेने और ज्यादा रन देने के बाद भी अक्षर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अक्षर ने इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाजी क्रम में पहली सेंध लगाई कप्तान जोस बटलर को आउट करते हुए। ये इंग्लैंड का पहला विकेट था। चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने ये सफलता हासिल की। इसके बाद छठे ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन भेजा और फिर आठवें ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली को पवेलियन की राह दिखाई। यानी अक्षर ने अपने तीनों ओवरों की पहली ही गेंद पर विकेट लिए।
इंग्लैंड का सपना टूटा
इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप में मौजूदा विजेता के तौर पर उतरा था। इस टीम की कोशिश लगातार दूसरा और कुल तीसरा टी20 वर्ल्ड कप जीतने की थी लेकिन रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ऐसा होने नहीं दिया। इंग्लैंड को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसका एक बार फिर विश्व विजेता बनने का सपना टूट गया।