बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के शुरू होते ही घरवालों के बीच जबरदस्त घमासान का सिलसिला शुरू हो चुका है। कंटेस्टेंट्स लड़ाई-झगड़े के बीच एक-दूसरे को गालियां देते और धक्का-मुक्की करते भी नजर आ रहे हैं। इस बीच करण कुंद्रा ने शमिता शेट्टी को लेकर एक ऐसा कमेंट कर दिया है कि सोशल मीडिया पर लोग उनका जबरदस्त विरोध करते नजर आ रहे हैं। करण ने शमिता पर एड शेमिंग कमेंट करते हुए उन्हें ‘आंटी’ बुला डाला है। करण के इस कमेंट पर शमिता की मां सुनंदा की भी नाराजगी सामने आ रही है।
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर सुनंदा के एक कमेंट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें वो कही रही हैं कि ‘करण कुंद्रा को किस एंगल से शमिता आंटी दिखाई देती है? एज शेमिंग और फिजिकल अटैक बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। इसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए सलमान खान’… इस कमेंट में उन्होंने सलमान खान के एकाउंट को टैग किया है। वहीं, सुनंदा के अलावा कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी करण कुंद्रा को खरी-खोटी सुनाई है। कई सेलेब्रिटीज को भी करण का एज-शेमिंग वाला कमेंट नापसंद आया है।
टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त बवाल हो गया। इस दौरान करण कुंद्रा ने शमिता को आंटी कहते हुए कहा कि वो ‘क्लासलेस’ जैसे कमेंट्स बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि शमिता ने नहीं बल्कि निशांत ने क्लास वाला कमेंट किया था। करण ने बिना जाने शमिता पर भद्दा कमेंट कर डाला है और इसके कारण सोशल मीडिया पर उन्हें जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है।