मऊगंज/रीवा : निरीक्षक थाना प्रभारी के जाने के बाद पुलिस की गश्त ठप्प महज खाना पूर्ति के लिए पैदल शाम को कुछ देर के लिए सड़क पर उतरी यातायात व्यवस्था बेहाल है लेकिन पुलिस बेखबर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त दिख रही है वर्तमान पुलिस की बात करें तो खौफ अपराधियों में नही बल्कि फरियादी आम जनता में काफी दिख रहा जो कि न्याय की आस लिए बगैर किसी प्रभावी व्यक्ति या दलाल को पकड़े पुलिस थाना जाने से डरते हैं ऐसे में फरियादी दोहरी मार खा रहा एक तरफ अपराध का शिकार होने के बाद व दूसरी ओर पुलिस की ज्यादती का शिकार हो रहा जहाँ पर उनके साथ अपराधियों जैसा वर्ताव पुलिस सीधे मुँह बात नही करती हद तो तब हो जाती बिना सुविधा शुल्क के रिपोर्ट दर्ज नही होती तो आरोपी के खिलाफ कार्यवाही कैसे होगी उसे समझा जा सकता है लोग रुपये देने को विवश है लेकिन खाखी के खौफ में मुँह खोलने से डरतें है।वहीं अबैध कारोबारियों को पुलिस पकड़ती तो है लेकिन अपने जेब भरने के लिए उन्हें कार्यवाही का भय दिखाकर पुलिस थाने में लाने के बाद सौदा कर छोड़ रही।सूत्रों के हबाले मिली जानकारी के अनुसार अभी बीते दिनों मऊगंज नगर के एक गुप्ता अबैध शराब तस्कर को पुलिस पकड़ी फिर रुपये बसूलकर छोड़ दिया। पीड़ित के साथ अन्याय अत्याचार की बात करें तो अभी कुछ दिनों पूर्व ढढ़नी के फरियादी दलित युवक के साथ हेड कांस्टेबल अच्छे लाल पटेल का बर्ताव सबके सामने आ चुका है जिसे पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने दबा दिया।जो कि मऊगंज पुलिस की भ्रस्ट और अराजक कार्यप्रणाली को बढ़ावा देने का काम किया है। मऊगंज पुलिस की कारगुजारी भ्रस्ट और अराजक कार्यप्रणाली जारी है उसमे बहुत कुछ पुलिस थाना का सीसी टीवी फुटेज ही बतला देगा।