जिले के गोटन में एक शिक्षिका के घर से 90 लाख रुपये की चोरी (Theft) की घटना सामने आई थी. शिक्षिका की बेटी और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.मंगलवार को पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है. आरोपी युवक से 37 लाख 95 हजार 800 रुपये कैश और 99 तोला सोना भी बरामद किया गया है.
दरअसल शिक्षिका कांतादेवी फडौदा (Kantadevi Fadoda) की बेटी हिमानी फडौदा अपने बॉयफ्रेंड सुनील जाट से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसके बॉयफ्रेंड सुनील की मां के ननिहाल का गोत्र और उसका गोत्र एक होने की बजह से उन दोनों की शादी के लिए परिजन राजी नहीं हो रहे थे. दोनों ने शादी करने के बाद नई जिंदगी बसाने के इरादे से चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
बेटी हिमानी फडौदा के पिता नाथुराम फडौदा लेक्चरर थे. एक साल पहले कोरोना से उनकी मौत हुई थी. उनकी सर्विस स्कीम के एवज में परिवार को रुपये मिले थे. घर में 42 लाख रुपये रखे हुए थे. इसके साथ ही घर की तिजोरी में 99 तोला सोने (Gold) के जेवरात भी रखे हुए थे.
हिमानी की मां कांतादेवी जब 15 सितंबर को सुबह स्कूल गई थी. और SI एग्जाम के लिए भाई हेमंत और भाभी कविता भी बाहर ही थे. प्री-प्लान के तहत बेटी हिमानी ने अपने बॉयफ्रेंड सुनील (23) को घर बुलाया और दोनों ने मिलकर तिजोरी में रखे 42 लाख रुपये नकद और सोने के जेवर चुरा लिए. इसके बाद हिमानी का बॉयफ्रेंड सुनील सब लेकर वहां से अपने घर निकल गया.
जब मां कांतादेवी स्कूल से घर लौटी तो बेटी हिमानी बिल्कुल नॉर्मल रही, देर शाम अपनी मां को लेकर घर के बाहर पड़े खाली प्लाट में घूमने के लिए भी गई. इसके बाद बेटी हिमानी ने आलमारी को खोल सामान बिखेरा, तिजोरी को खोला और सेफ के लॉक को थोड़ा डैमेज किया जिससे लगे कि घर में चोरी हुई है. ये सब करने के बाद हिमानी चुपचाप वापस मां के पास आ गई. जब मां-बेटी घर में पहुंची तो चोरी की घटना को लेकर कोहराम मच गया था.