टीवी 36 हिंदुस्तान कोरबा सीएसवी फुटबॉल मैदान में 15सितंबर को फुटबॉल,, थाई बॉक्सिंग ,न्यू थाई, खो-खो,रस्साकशी बालक.. बालिका की जिला स्तरीय स्पर्धा जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज के कुशल निर्देशन में संपन्न हुई, जिसमें पांचो विकास खंड से लगभग 300 छात्र-छात्राएं स्पर्धा में शामिल हुई, उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 150 प्रतिभागियों का संभागीय स्पर्धा शक्ति हेतु चयन किया गया है ,जो18 सितंबर को प्रातः 6:00 बजे आईटीआई चौक से प्राइवेट बस से, चयनित खिलाड़ियों शक्ति के लिए रवाना किया जाएगा।
प्रमुख प्रबंधक जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी एवं क्रीड़ा अधिकारी के आर टंडन के नेतृत्व मैं प्रस्थान करेंगे,, इस अवसर पर संयोजक प्राचार्य रणधीर सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, क्रीड़ा अधिकारी के आर टंडन, देवेंद्र महतो, कौशल प्रसाद सोनवानी सनत केलकर, राजेश पांडेय, अजीत शर्मा सत्यनारायण कवर,, कुमारी पूजा पांडेय ,निखिल यादव, अजय यादव ,सोहेल मंसूरी, गोपाल ,डीआर जनार्दन,आदि की उपस्थिति में खेल स्पर्धा संपन्न हुई जिला शिक्षा अधिकारी जी पी भारद्वाज एवं अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है,सभी ब्याम शिक्षकों एवं क्रीड़ा प्रभारियों का सहयोग सराहनीय रहा।
आयोजन में कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष रुप से पालन किया जा रहा है सभी प्रतिभागी मार्क्स लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं।