‘द सन यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना तब की है, जब एक कपल सुनसान सड़क पर कार में यौन संबंध बना रहे थे. इसी बीच अचानक से कपल के हाथ से हैंडब्रेक हट गई और कार अनियंत्रित होकर छोटी पहाड़ी से नीचे सड़क पर जा गिरी. इस दौरान सड़क सुनसान थी और रात का समय था. पलटी हुई कार के अंदर कपल लॉक हो गए. उन्होंने बाहर निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. दरअसल, गाड़ी कुछ इस पोजिशन में पलटी थी कि उससे निकल पाना मुश्किल था. हालांकि, गनीमत रही कि समय रहते घटनास्थल पर पहुंच गई. उसने रेस्क्यू कर कपल को कार से बाहर निकाला. इस हादसे की ट्विटर पर कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक कार तिरछा गिरी हुई पड़ी है. पुलिस के मुताबिक, डर्बीशायर में कार में एक कपल रिलेशन बना रहे थे. ऐसा करते वक्त कार हैंडब्रेक से हट गई और लुढ़ककर हादसे का शिकार हो गई. हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई.