सूरजपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार व मार्गदर्शन में जयनगर पुलिस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों पर लगातार कर रही कार्रवाई गौरतलब है कि जयनगर थाना प्रभारी दीपक पासवान को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति चोरी के मोटरसाइकिल को बेचने ग्राहक तलाश कर रहे हैं सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दीपक पासवान वह अपनी टीम के साथ संजय नगर में घेराबंदी कर संदीप यादव पिता जीतू यादव उम्र 20 वर्ष सरगुजा निवासी मुराद खान पिता गफ्फार खान उम्र 20 वर्ष साकिन अजीर्मा शांति नगर थाना अमन उर्फ चाटी पिता स्वर्गीय राम प्रसाद नामदेव उम्र 28 वर्ष तीनों आरोपियों को धर दबोचा उनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल एक लैपटॉप लगभग ₹210दस हजार का सामान जप्त किया पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के विरुद्ध03/21 धारा41(1-4)/379 तहत अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया इस कार्यवाही में इनकी रही अहम भूमिका जयनगर थाना प्रभारी दीपक पासवान प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी प्रधान आरक्षक विवेक पांडे आरक्षक शक्ति पासवान सत्यम सिंह सत्यनारायण सिंह भुनेश्वर सिंह नीरज था जहांगीर आलम सक्रिय रहे
कौशल प्रजापति ब्यूरो सूरजपुर (TV 36 Hindustan)