कोरिया जिले के सबसे वरिष्ठ एवं नवपदस्थ थाना प्रभारी केल्हारी तेजनाथ सिंह ने 21 सितंबर को पदभार सम्भाल लिया है, पद भार सम्भालते ही थाना प्रभारी तेजनाथ सिंह ने निजात कार्यक्रम समेत अपराधियों पर नकेल कसने के लिये प्रयास तेज कर दिये हैं।
रविवार 3अक्टूबर को दुर्गा पूजा समितियों के सदस्य,क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों समेत वरिष्ठजनों का सायं 5बजे बैठक लेकर क्षेत्र में शाति व्यवस्था बनाये रखने के लिये आग्रह किया,तो वहीं कलेक्टर कोरिया के गाईड लाईन अनुसार शत प्रतिशत पालन करने के लिये स्पष्ट शब्दों में आगाह कर दिये गये हैं तो वहीं जिले के पुलिस कप्तान संतोष सिंह के विशेष पहल पर आयोजित हो रहे ” निजात ” अभियान को भी समझाते हुये नशा से बचने की अपील किये तो वहीं नशाखोरियों पर लगाम कसने की भी बात कही।
बाईट-तेजनाथ सिंह,थाना प्रभारी केल्हारी
रिपोर्ट:-नीलेश तिवारी स्टेट ब्यूरो