विगत दिनों त्योहारों के संबंध में ग्राम शिकारीपाली बागबाहरा में आयोजित ग्रामीणों की बैठक में पुरानी रंजिश को लेकर तीन लोगों द्वारा प्राचार्य के साथ मारपीट की। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित प्राचार्य विश्राम बघेल ने मीडिया से गुहार लगाई। पीड़ित की रिपोर्ट पर तेंदूकोना थाने में आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 34, 506 के तहत अपराध दर्ज तो किया गया है। लेकिन अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नही की गईं है। न्याय की आश से पीड़ित प्राचार्य व उनके परिजन दोषी सोमवार को रायपुर पहुचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मीडिया से घटना की आपबीती बताई। मामला 3 सितंबर की रात तेंदूकोना थाने में रिपोर्ट दर्ज करते हुए सोनासिल्ली हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य विश्राम बघेल पिता रजऊ बघेल ने बताया कि शिकारीपाली बस्ती लीला भवन मण्डली तीनभैय्या पारा चौक में ईतवारी त्यौहार एवं गरबचरू एवं तीजा त्यौहार के संबंध में चर्चा करने मीटिंग रखी गई थी। इस दौरान पीड़ित अपने भाई विश्वनाथ बघेल के साथ बैठक में शामिल था बैठक में आरोपी तिलक राम साहू, योगेश साहू व लोकु साहू ने एक राय होकर गालियां और जान से मारने की धमकी देते हुए मुझसे मारपीट करने लगे। जिससे उसे और उनके भाई को काफी गंभीर चोट भी आई है।